वीरवार को भी मिले 1192 लेकर टोटल हुए 37139 कोरोना पॉज़िटिव,देहरादुन ने फिर मारी बाजी यहां मिले 430

 

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार तेजी पकड़ती दिखाई दे रही है ,अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37139 हो चुकी है, जिनमे से 24810 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं । पिछले 24 घण्टे में राज्य में 1192 नए कोविड़ मरीज आये हैं , जबकि 533 मरीजों को कोविड़ अस्पतालों से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गयी है । पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 460 तक पहुंच गई है । आज कोविड़ लैब् से 10887 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 9178 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । राज्य की कोविड़ लैब्स में अभी भी 13598 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।रिकवरी रेट 66.80 हो गया । डबलिंग रेट हालांकि 20.23 हुआ।

वीरवार को भी सबसे अधिक 430 सन्कर्मित मरीज देहरादून जनपद से मिले हैं ।
यदि कोरोना मरीजों की जनपदवार बात की जाए तो नैनीताल से 203, हरिद्वार से 149, उधम सिंह नगर से 117, चमोली से 67, पौड़ी गढ़वाल से 52, पिथौरागढ़ से 49, उत्तरकाशी से 39, अल्मोड़ा से 30, टिहरी गढ़वाल से 19, रुद्रप्रयाग से 15, बागेश्वर से 13 और चंपावत से 9 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.