प्रदेश की राजधानी में CMO की सस्तुति पर 10 कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को मिली मुक्ति, 4 नए कन्टेंनमेंट जोन बने…डीएम डॉ.आशीष कुमार

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित आंशिक चमन विहार लेन नम्बर-5, नयागांव विजयपुर हाथीबड़काला वार्ड नम्बर-2- चोदह बीघा, न्यू कैन्ट रोड शक्ति कालोनी निकट ICICI बैंक, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ITM लण्डौर कैन्ट में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोअर नेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव कालोनी, प्रताप रोड़ भारूवालाग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-02 तेगबहादुर रोड, जी-20 रेसकोर्स, सी-57 नेहरू कालोनी, 576 सी टपकेश्वर कालोनी गढी, अपर नेहरूग्राम डांडी रामपुर, राजेश्वरनगर फेस-05(पीएनबी बैंक के पीछे)सहस्त्रधारा रोड़, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम माजरीग्रान्ट वार्ड नम्बर-11(पाल मौहल्ला), वार्ड नम्बर-12 राजीव नगर क्षेत्री मौहल्ला खत्ता रोड़ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 10 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 318 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 11680 हो गयी है, जिनमें कुल 7302 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 4082 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1477 सैम्पल भेजे गये।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज वीडियो काॅल कर कोविड केयर सेन्टर में उपचाररत कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना तथा उनके उपचार में हरसम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों हेतु 116 आईसीयू बैड रिक्त हैं।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2490 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 75411 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 388 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 7756 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.