TB उन्मूलन की सर्वेक्षण टीम हरिद्वार से अपना काम ह शुरू करेगी,दूंन से फ्लैग ऑफ

देहरादून

राज्य क्षय नियंत्रण प्रकोश्ठ, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वा उप्रेती, महानिदेषक द्वारा राश्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मेडिकल मोबाईल सर्वे वैन का फ्लैग ऑफ किया गया।

मोबाईल वैन के साथ भारत सरकार द्वारा एक टीम जो कि डॉ. अष्वनी यादव के नेतृत्व में अपना सर्वेक्षण हरिद्वार जिलें से षुरू करेगी और उसके पष्चात् जनपद रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में करेगी।इस सर्वेक्षण में मेडिकल मोबाईल यूनिट बस में सम्भावित क्षय रोगी का सम्पूर्ण परीक्षण किया जायेगा, जो उन्नत तकनीकों जैसे सी0बी0 नॉट, एक्सरे और ऑटो एनालाइज़र से लैस है। उत्तराखण्ड में इस सर्वेक्षण की अवधि एक से डेढ़ महीने होगी। उक्त अवसर पर महानिदेषक डॉ0 अमिता उप्रेती ने कहा की प्रदेष सरकार वर्श 2024 तक टी0बी0 उन्मूलन के लिए वचनबद्ध है और इस तरह के सर्वेक्षण भविश्य की कार्ययोजनाओं को बनाने मे मील का पत्थर साबित होगें। इस अवसर पर राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डा0 वी0 सी0 काला बताया गया कि आज प्रदेष सरकार टी0बी0 उनमूलन में कई तरह के कार्य योजनाओं जिसमे मेडिकल कॉलेजों में डी0आर0टी0बी0 की स्थापना, जनपदों में सी0बी0 नैट की स्थापना, टी0बी0 क्लिनकों का उच्चीकरण तथा अन्य कई कार्यक्रम प्रगति पर है परन्तु बिना जन सहभागिता के यह संभव नही है इसलिए टी0बी0 उनमूलन हेतु सभी संगठनों की सक्रिय सहभागिता आवष्यक है।इस अवसर पर प्रषांत चौधरी, माइक्रोबायोलिस्ट, अनिल सती, आई0ई0सी0 ऑफिसर, अनूप ममंगाई, सौरभ सहगल, सहायक निदेषक (डाक्यू0 एण्ड प0), टी0एस0यू0 से श्रीमती नूतन मिश्रा, श्रीमती कुमुद बिश्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.