राजधानी दून में 17 नए कंटेन्मेंट जॉन ओर 14 क्षेत्र कंटेन्मेंट जॉन फ्री…डीएम आशीष

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वीडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु तहसील, नगर निगम, नगर पालिकाओं अन्तर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों बाजारों सहित सार्वजनिक परिवहन बस, टैम्पों, आदि पर पोस्टर बैनर एवं होर्डिंग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव की जानकारी हो चस्पा करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में पम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को जनपद में आरटीपीसीआर टैस्ट बढाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बनाये गये कन्टैन्मेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 101 राजपुर रोड चन्द्रलोक कालोनी, आॅर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, 497-बी गढी कैन्ट (मिनी मसूरी शनि मन्दिर), सिद्धार्थ एन्कलेव लोअर नत्थनपुर, 24 टर्नर रोड, 20 नेशविला रोड, 6/9 ओएनजीसी ग्राम कौलागढ, सरस्वती पुरम चकतुन्नवाला, 20-नदी रिस्पना ब्लाॅक-2 प्रवीन पैन्टर वाली गली खटीक मौहल्ला, सत्य विहार आंशिक बल्लपुर रोड, मकान नम्बर-10 काली मन्दिर एन्कलेव लेन नम्बर-07 जीएमएस रोड, दौड़वाला मोथोरोवाला, जी-32 रेसकोर्स, सैनिक काॅलोनी हरिपुर नवादा, 63 कैनाल रोड़ चन्दर निवास बल्लुपुर, लक्ष्मी नारायण कालोनी रायपुर, 2 गोविन्दनगर रेसकोर्स, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 17 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित डी-242 नेहरू कालोनी, मिट्ठी बेहरी विंग नम्बर 4/1 प्रेमनगर, मकान नम्बर 383/8 इन्दिरा नगर बसंत विहार, नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 43 माता मन्दिर रोड (मजार के सामने), ग्राम गंगोल पण्डित वाड़ी, दून विहार इंजीनियर एन्कलेव जाखन, सहारनपुर रोड रामनगर मौहल्ला वार्ड नम्बर-70, 15 रेस्ट कैम्प मदरासी कालोनी निकट निरंकारी भवन त्यागी रोड, आरकेडिया ग्रान्ट मोहनपुर प्रेमनगर, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-2 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ, वार्ड नम्बर-12 ग्राम मेहूवाला परगना पछवादून, वार्ड नम्बर-06 बाबूगढ, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 13 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.