उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले 2439 नए कोरोना संक्रमित,देहरादून में हुए 621

देहरादून

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को प्रदेश भर में 2439 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए , साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर में 3999 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर गए है।

जबकि उत्तराखण्ड में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 31221 हो गया है। जबकि कोरोना मरीजों का कुल रिकवरी प्रतिशत 50.68 पहुंच गया है।

इसके साथ ही बुधवार को 13 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है।

जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 621 नए केस सामने आए हैं।

नैनीताल में 250,बागेश्वर में 52,चंपावत में 33 ,उत्तरकाशी में 94, हरिद्वार में 305,अल्मोड़ा में 195,रुद्रप्रयाग में 87,पिथौरागढ़ में 23,टिहरी में 63,चमोली में 196,पौड़ी में 209 और उधम सिंह नगर जिले में 311 नए केस आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.