उत्तराखंड में शुक्रवार को 269 नए मरीज सामने आए,अब टोटल आंकड़े 93111 हुए..

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक 269 नए मरीज सामने आए।इनको मिलाकर अब टोटल आंकड़े 93111 हुए।

उत्तराखंड में वर्तमान में 3179 एक्टिव केस हैं, इन मरीजों का इलाज जारी है।

प्रदेश के 1562 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।

रिकवरी रेट 93.57 प्रतिशत है।

वही 390 मरीजो की रिकवरी भी हुई और वो अपने घर गए ।

13452 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

अगर जिलावार चिन्हित नए मरीजों की बात की जाए तो संख्या इस प्रकार है….
देहरादून में 90, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर 3, चमोली में 7, चम्पावत में 7, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 58, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 6, ऊधमसिंहनगर 19 और उत्तरकाशी में 7 नए मरीज चिन्हित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.