उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव के 27, 28, और 29 अक्टूबर के दौरे की तैयारियां पूरी,कार्यक्रम जारी….प्रीतम सिंह

देहरादुन

उत्तराखंडकांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के 27 अक्टूबर से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज अपने पार्टी पदाधिकारियों जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ,सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री नवीन जोशी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी, जिला अध्यक्ष संजय किशोर,महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ने करीब दो घंटा चली बैठक में देवेंद्र यादव की दौरे की सफलता पर गंभीरता पूर्वक विचार किया ।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तमाम जिला अध्यक्षों पार्टी सांसदों विधायकों और राज्य काग्रेस के पदाधिकारियों व अनुशागिक सगंठनो के पदाधिकारियों से टेलिफोन पर भी वार्ता की व 27, 28,29 अक्तूबर के यादव के तीन दिवसीय दौरे के दौरान देहरादून में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया। पार्टी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि देवेंद्र यादव क्योंकि पहली बार प्रभारी बनने के बाद राजधानी आ रहे हैं तो पार्टी की कोशिश रहेगी कि उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ हो ।कांग्रेस देवेंद्र यादव के दौरे को 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण मान रही है।

देवेन्द्र यादव प्रभारी उत्तराखण्ड व स्थाई सदस्य सी0 डब्ल्यू सी0 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया ।

दिनांक 27 अक्टूबर 2020

8.00 बजे प्रातः प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए,
8.45 बजे प्रातः आगमन देहरादून एयरपार्ट
9.30 से 10.45 पर बैठक
प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
हरीश रावत महासचिव अ.भा.कां. क.
श्रीमती इन्दिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष,
11.00 से 12.30 पर बैठक पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, सदस्य एआईसीसी, सांसद प्रत्याशी(2019)

1.00 से 2.00 बजे दोपहर भोजन

2.00 से 3.00 बजे बैठक अनुसांगिक संगठन, विभाग एंव प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की
3.00 से 7.00 बजे बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिवों की बैठक एवं कार्य विभाजन,

दिनांक 28 अक्टूबर 2020

10.00 बजे से 11.00 बजे बैठक
पिथौरागढ़, बागेश्वर,,डीडीहाट, जिला अध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधासभा प्रभारी अनुसांगिक संगठन,विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

11.00 बजे से 12.00 बजे तक बैठक
चम्पावत, नैनीताल के जिलाध्यक्ष, , विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

12.00 बजे से 1.00 तक बैठक
अल्मोड़ा व रानीखेत के जिला
जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

1.00बजे से 2.00 बजे तक भोजन

2.00 से 3.00 बजे तक बैठक
काशीपुर, हल्द्वानी, व रूद्रपुर जिला
जिला अध्यक्ष विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

3.00 बजे से 4.00 तक बैठक
जिला उधमसिंहनगर
जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

4.00 बजे से 5.00 तक बैठक
चमोली व रूद्रप्रयाग जिला
जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

5.00 बजे से 6.00 बजे बैठक
टिहरी गढ़वाल व देवप्रयाग
जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

6.00 से 7.00 बजे तक बैठक
पौड़ी गढ़वाल व कोटद्वार जिला
जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

दिनांक 29 अक्टूबर 2020

10.00 बजे से 11.00 बजे बैठक
उत्तरकाशी, पुरोला, हरिद्वार ग्रामीण, जिला एवं महानगर अध्यक्ष,, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

11.00 बजे से 12.00 बजे बैठक
रूड़की ग्रामीण, महानगर रूडकी के जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

12.00 बजे से 1.00 बजे तक बैठक
देहरादून शहर, पछुवादून व परवादून के जिलाध्यक्ष, , विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा,प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिलो में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारी।

दोपहर 1.30 बजे पत्रकार वार्ता

पत्रकार एवं छायाकार के साथ भोजन का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.