उत्तराखण्ड में शुक्रवार को मिले 331 कोरोना के नए मरीज, एक्टिव 1835,एक मरीज की मौत हुई

देहरादून

 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बजाए बढ़ती नज़र आ रही है।

 

कोरोना संक्रमित मरीज धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश में शुक्रवार को 331 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हालांकि संक्रमण से एक की मौत हो गई है। जबकि 237 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए है वहीं एक्टिव केस की संख्या 1835 हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने के लिए काफी है।

 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 136 ,हरिद्वार से 20, नैनीताल जिले में 53, उधमसिंह नगर से 38, पौडी से 8 ‘ टिहरी से 11 , चंपावत से 1, पिथौरागढ़ से 4 , अल्मोड़ा 6, बागेश्वर से 2, चमोली से 7, रुद्रप्रयाग से 34 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.