उत्तराखंड में सोमवार को 455 नए मामले सामने आए। टोटल आंकड़ा 74795 हो गया।

देहरादून

उत्तराखंड में सोमवार को 455 नए मामले सामने आए। टोटल आंकड़ा 74795 हुआ।
नौ लोगों की मौत हुई और 352 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पांच हजार के पार पहुंची।

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई ।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 455 नए मामले सामने आए। जबकि 352 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। नौ लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 1231 हो गई।

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74795 हो गई। इसमें 67827 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5059 पहुंच गई । राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट राष्ट्रीय रेट से कम हुआ। बहरहाल, सोमवार को अल्मोड़ा जिले में 24, बागेश्वर में 13,चमोली में 17, चंपावत में 11, देहरादून में 185, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 57, पौड़ी में 19, पिथौरागढ़ में 49, रूद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 14, यूएसनगर में 24 और उत्तरकाशी जिले में 11 नए मामले मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.