उत्तराखंड के डालचंद समेत 6 अंतर्राज्यीय तस्करों से 101 Kg अफीम और 2 kg हेरोइन दिल्ली पुलिस ने की बरामद,नॉर्थ-ईस्ट से लाई गई नशीली खेप की अंतराष्ट्रीय वैल्यू 85 करोड़

देहरादून/नई दिल्ली
दिल्ली स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के मामले में उत्तराखंड केसर बड़े तस्कर समेत छह कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है। तस्करों के कब्जे से 101.620 किलो अफीम के साथ ही दो किलो हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस ने दावा किया है कि बरामद ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ रुपये तक हो सकती है। दिल्ली पुलिस को इनके कब्जे से ड्रग्स की बिक्री से प्राप्त 7.5 लाख हवाला की रकम भी जब्त हुई है।
जानकारी के अनुसार तस्करों से प्राप्त अफीम और हेरोइन झारखंड व उत्तर-पूर्वी राज्यों से लाई गई थी, जिसे दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में आपूर्ति की जानी थी। नशे की ये खेप एक ट्रक और एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 से लाई गई थी। सेल ने दोनों वाहनों व मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए गए कई मोबाइल व सिमकार्ड भी बरामद किए हैं।
विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल के मुताबिक डीसीपी राजीव रंजन सिंह, एसीपी वेदप्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक व कुलदीप सिंह की टीम ने दो अंतरराज्यीय तस्कर समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम इस प्रकार से हैं…
लखपत सिंह (बरेली),
सुरेश (बरेली),
डालचंद (नैनीताल, उत्तराखंड), प्रकाश पुरी (बरेली),
तसलीमा बेगम (असम) व
रवि प्रकाश (चूरू, राजस्थान) है जो फिलहाल दिल्ली में डीडीए फ्लैट्स, सेक्टर चार, रोहिणी में रह रहा था।क

ई राज्यों में सक्रिय गिरोह मणिपुर, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों में सक्रिय था।

अंतरराज्यीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल के बारे में जानकारी मिलने पर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी। पता चला है कि आरोपित झारखंड और मणिपुर के आपूर्तिकर्ताओं से अफीम और हेरोइन की खरीद के बाद दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में अफीम की आपूर्ति को जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.