देश भर के 41 आयुध निर्माणीयो के 82000 कर्मचारी निगमीकरण के खिलाफ शुक्रवार 29 मई को एक साथ काला फीता बांध दर्ज करेंगे विरोध

काला फीता लगाकर, दोपहर के भोजन,(लन्च)का बहिष्कार करके गैरकानूनी,अन्याय पूर्ण, भारत सरकार के निर्णय निगमीकरण का विरोध करेंगे….ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी

आगामी 29 मई 2020 दिन शुक्रवार को तीनों महासंघो ए.आई.डी.ई.एफ.,आई एन.डी.डब्ल्यू. एफ. व बी.पी.एम.एस. के आवाहन पर भारत के सभी 41 आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कर्मचारी, सभी मिलाकर लगभग 82000 हजार आयुध निर्माणीयो के कर्मचारी, केंद्र सरकार के गैरकानूनी और अन्याय पूर्ण. सरकारी कर्मचारियों के मजदूर विरोधी नीति ‘निगमीकरण’ के फैसले के विरोध में काला फीता लगाएंगे और मध्यांतर के भोजन का बहिष्कार करेंगे.

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून के सभी महासंघ (संयुक्त संघर्ष समिति ओ.एल.एफ.देहरादून) के द्वारा आज इसी क्रम में बैठक की तथा निर्माणी के सभी कर्मचारियों से भी अनुरोध किया है कि आगामी 29 मई 2020 को सुबह अपने कार्य पर निर्माणी आते समय काला फीता लगाकर निर्माणी में प्रवेश करेंगे और मध्यांतर के भोजन का बहिष्कार करगे. वैश्विक आपदा कोविड़-19 वायरस के इस दौर में अपने कार्य के विपरीत जाकर कोरोना वायरस से बचाने के उत्पाद बनाने के अतुलनीय काम करने के बावजूद, केंद्र सरकार के द्वारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को ‘निगमीकरण’ करने के फैसले का जोरदार विरोध करेंगे. भारत सरकार की इस निगमीकरण एवं एफ.डी.आई. 49%से बढ़ाकर 74% करने की नीति के विरोध में सभी संगठन मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल आंदोलन की तैयारी कर रही है बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए संयुक्त संघर्ष समिति ओ.एल.एफ. देहरादून के संयोजक प्रदीप कुमार ने बैठक का संचालन किया बैठक में ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन के महामंत्री, कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश सचिव इंटक उत्तराखंड नीरज त्यागी, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के फेडरेशन नेता श्री अवनीश कान्त AIDEF जेसीएम द्वितीय के सदस्य विनय मित्तल इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शर्मा, बहुजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश वालियान आदि ने आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार रखे बैठक में इंटक यूनियन के अध्यक्ष अनिल बड़ोला,कार्यसमिति उपाध्यक्ष मनोज पुण्डीर, कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र सिंह जे.सी.एम.चतुर्थ के सदस्य आर.डी.शर्मा , मौहम्मद हमीद , राजन सिंह ,नरेश तोमर , बहुजन कर्मचारी संघ के रविन्द्र,परमानंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.