आम आदमी पार्टी पर केस दर्ज…डिजिटल वैन रवानगी कार्यक्रम में कोविड नियमो का उल्लंघन व अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाना पड़ा भारी

देहरादून

सोमवार दोपहर ईसी रोड पर मंच लगाकर आम आदमी पार्टी का डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव 2022 के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किए जाने का कार्यक्रम संचालित किया गया था।

आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा समय 1 बजे द्रोण इंटरनेशलन स्कूल से डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में रवाना करने तथा अपने साथ 45 कार्यकर्ताओं के उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का उल्लेख आवेदन पत्र में किया था उक्त कार्यक्रम की अनुमति प्राप्ति पर कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्राधिकारी महोदय नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला,चौकी प्रभारी आराघर व अन्य फोर्स मौजूद था किंतु कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग के नेतृत्व में लगभग 500 600 पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम ईसी रोड मुख्य मार्ग मुंसिपल रोड तिराहा पर बने पंडाल पर इकट्ठा हो गए जिस कारण से राजमार्ग में वाहनों के सुगम संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

मौके पर एकत्रित लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु नहीं माने अधिकांश लोगों के द्वारा मास्क धारण व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग द्वारा इंटरनेशनल स्कूल म्यूंसिपल रोड में खुद के साथ 45 कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने की अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया था किंतु कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लगभग 500-600 कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया गया। इनका यह कृत्य भारत सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों गाइडलाइन के संबंध में उपस्थित जनसमूह को समझाने का प्रयास किया गया।किंतु नहीं माने ।

रजिया बेग व अन्य जनसमूह के द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इस संबंध में थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 23/21 धारा 269,270,188 IPC व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 धारा 151 (ख )आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 बनाम रजिया बेगम आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.