कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के बाद ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ बूथ यात्रा होगी,27 सितंबर से किसान के भारत बंद को प्रदेश कांग्रेस का पूर्ण समर्थन …मथुरादत्त जोशी

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभावार चलाई जा रही ‘परिवर्तन यात्रा’ के उपरान्त आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में बूथ स्तर पर ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’यात्राओं का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशभर में चलाई जा रही परिवर्तन यात्राओं के उपरान्त प्रदेशभर में बूथ स्तर पर ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’यात्राओं का आयोजन करेगी।

उन्होने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी द्वारा जिला, महानगर, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटियों को प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बी.एल.ए. की नियुक्ति के साथ ही बूथ कमेटियों के गठन के निर्देश दिये गये हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर देशभर के किसान विगत एक वर्ष से आन्दोलनरत हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर चलाये जा रहे किसानों के आन्दोलन को समय-समय पर अपना समर्थन दिया है। देश के किसानों ने अपनी इसी मांग को लेकर दिनांक 27 सितम्बर, 2021 को भारत बंद का आह्रवान किया है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है। इसी परिपेक्ष में उत्तराखण्ड प्रदेश कॉग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के सभी जिला संगठनों को किसान संगठनों द्वारा दिनांक 27 सितम्बर, 2021 को बुलाये गये भारत बंद को पार्टी की ओर से समर्थन करने का आह्रवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.