एम्स ने भी विज्ञान दिवस मनाया

देहरादुन/ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोसायटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें रन फॉर साइंस, साइंस क्विज, वादविवाद प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। फेस्टिवल में देशभर के वि​​भिन्न संस्थानों से 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को एम्स संस्थान में नेशनल साइंस डे पर वुमेन इन साइंस थीम पर राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत प्रात:काल आस्थापथ पर रन फॉर साइंस के जरिए विज्ञान दिवस पर सामाजिक संदेश दिया गया। रन फॉर साइंस का संस्थान के गेट नंबर- एक से मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताओं में वैज्ञानिक हुनर रखने वाले युवा छात्र-छात्राओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया ​कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान व अनुसंधान के प्रति रूचि बढ़ती है। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने युवाओं में वैज्ञानिक प्रतिभा के विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए सोसायटी के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर मैडम क्यूरी व भारतीय मूल की कल्पना चावला एक ऐसी साइंटिस्ट थी, जिन्होंने महिलाओं की सोच को एक नया आयाम दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, लिहाजा उन्हें आज भी याद किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती, विशिष्ठ अतिथि संस्थान की वरिष्ठ सर्जन व आईबीसीसी प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर विज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. बलरामजी ओमर व सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहिताश यादव ने बताया कि इसके तहत क्विज प्रतियोगिता में प्रज्ज्वल पाठक व कृतिका को प्रथम, आकाश व दीपिका द्वितीय व सुभम व जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। वादविवाद प्रतियोगिता में नंदिनी ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय व आक़ृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल में सीमा डेंटल कॉलेज की अदिति मिश्रा व टीम ने पहला, अविष्का व टीम और एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम्स ऋषिकेश की सरोज चौधरी व ज्योति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त ​किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सोधनी यूनिवर्सिटी के राजन रोलता ने प्रथम, एम्स ऋषिकेश के कीर्ति पाल एंड टीम द्वितीय व सीमा डेंटल कॉलेज की अविष्का व गौरव ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो. प्रतिमा गुप्ता, डीन नर्सिंग प्रो. सुरेश के. शर्मा, प्रो. यूबी मिश्रा, प्रो. शैलेंद्र हांडू, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. पुनीत धमीजा, डा. हिमांशु ऐरन, डा. गौरव चिकारा, डा. मनीषा नैथानी, डा. रूचिका रानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.