चुनाव की घोषणा होते ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लग गयी हैं पूर्व सीएम हरीश रावत वर्तमान सीएम धामी सरकार पर कई आरोप लगाते नज़र आये वही धामी ने भी प्रेस बुलाकर कांग्रेस पर पहले खुद को सुधरने की बात कह डाली।

देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला। कहा, कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं। भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस के कारनामे सभी ने देखे हैं कि उसके कार्यकाल में किस तरह माफिया हावी थे। सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में जनता ने जिस तरह कांग्रेस को विदा किया था, इस बार के विधानसभा चुनाव में उसकी हालत उससे भी बदतर होने वाली है। सीएम ने चुटकी ली कि कांग्रेस की स्थिति आज ‘नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ जैसी है।

सीएम ने कहा कि काफी समय पहले उन्होंने द फाउंटेन हेड नामक पुस्तक पढ़ी और अब कांग्रेस को देखकर यकीन होता है कि भ्रष्टाचार की फाउंटेन हेड कांग्रेस पार्टी है। पूर्व सीएम व कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता आज हमें ज्ञान दे रहे हैं। कोई उत्तराखंडियत की बात कर रहा तो कोई कोदा-झंगोरा की। कांग्रेस के आरोपों के संबंध में पूछने पर कहा कि अपने समय में अच्छे कार्य करने वाले लोग आरोप लगाएं तो बात समझी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.