बलूनी के होनहारो ने आल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में फिर की अपनी बादशाहत कायम

देहरादून

उत्तराखण्ड में शिक्षा के नाम पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करती जा रही बलूनी क्लासेस के होनहारों ने एक बार फिर आल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में अपनी बादशाहत कायम की है। बलूनी क्लासेस के रिषित अग्रवाल ने नीट में 720 में से 705 अंक हासिल किए। इसके अलावा राज्य की मेरिट में संस्थान के 100 से अधिक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन डा. नवीन बलूनी और संस्थान के निदेशक विपिन बलूनी ने खुशी जताई।

नीट के परिणामों के अनुसार रिषित अग्रवाल ने 705, उदय राज ने 670 गौरांगी गुप्ता ने 670, मधुर तिवारी ने 670, आदित्य मिश्रा ने 661, विपुल कुमार सैनी ने 656, कृष्णकांत ने 655, तिशा गोयल ने 654, ज्योति यादव ने 651, देवेश सिंह ने 648 गार्वित रतूड़ी ने 644, मनीष नेगी ने 640, हरित कुमार नायक ने 640, नितीश गर्ग ने 629, अर्पित रावत ने 628 आर्यवीर अर्जुन ने 625, रश्मि नैनवाल ने 623, किरण पंवार ने 617, निशी सारस्वत ने 614, आयुष शर्मा ने 612, काजल ने 611, प्रतीक्षा पांडेय 607, मयंक कुमार ने 603, एकता सिंह ने 603 अमित रघुवंशी आदि ने 600 अंक प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.