मृतक आश्रित 11 रिक्रूट आरक्षीयों का बेसिक प्रशिक्षण पूरा,जल्द देंगे प्रदेश में सेवाएं…योगेंद्र रावत

देहरादून

मृतक आश्रित सेवा नियमावली के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भर्ती आरक्षी नागरिक पुलिस तथा आरक्षी पी.ए.सी. के 11 रिक्रूट आरक्षियों (8 पुरूष तथा 3 महिलाऐं) का आर.टी.सी. पुलिस लाईन, देहरादून में 5 अगस्त 2020 से शुरू हुए बेसिक प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया।

इस अवसर पर रिक्रूट आरक्षियों का शपथ ग्रहण आयोजित किया।गया । जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबन्धन,विधि–विज्ञान तथा बम–डिस्पोजल आदि विषयों पर व्याख्यान दिये गये, साथ ही इन्हें कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। सभी रिक्रूट आरक्षी शपथ लेने के पश्चात उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों तथा पी.ए.सी. वाहिनी में अपनी सेवाऐं देंगे ।

इन रिक्रूट आरक्षियों को कुल 9 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अन्तः कक्ष में भारतीय दण्ड सहिंता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, विविध अधिनियम, पुलिस और समाज, मानव व्यवहार तथा मनोविज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास, अपराध शास्त्र तथा थाना अभिलेख, पुलिस संगठन–प्रशासन एवं पुलिस रेगुलेशन तथा बाह्यकक्ष में पदाति प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, पुलिस प्रशिक्षण, पी0टी0/पी0ई0, योगा, यू0ए0सी0 तथा मोटर साइकिल का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ।

पुरस्कार विजेताओं के नाम

अन्तः विषयों में प्रथम – रिक्रूट आरक्षी पंकज कुमार

बाह्य विषयों में प्रथम – रिक्रूट आरक्षी गोविन्द भट्ट

सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट – रिक्रूट आरक्षी हिमांशु बिष्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.