प्रेस क्लब का दीवाली उत्सव या अन्य कोई आयोजन सभी को आपस मे मेल मिलाप के अवसर देता है…प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून
उत्तरांचल प्रेस क्लब ने प्रेस क्लब परिवार के सदस्यों व उनके परिजनों के लिए दिवाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीवाली खुशियों का त्यौहार है हमको इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब ने जिस तरह से अनेक कार्यक्रमों की गतिविधि का केंद्र बना हुआ है यह प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से पर्वो के महत्व को समाज के सम्मुख रखते है। निर्भीक होकर अपने कार्यो को अंजाम देना पत्रकारों की कार्यशैली रही है। उन्होंने त्यौहारी मौसम को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी का पालन करें एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का जरूर पालन करने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मांगल डॉट काम के एमडी के विजय भट्ट ने प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिवारक सदस्यो को दीपावली की शुभकामनाएं दें। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करता रहेगा। महामंत्री संजीव कंडवाल से सभी के सहयोग का आभार जताया। इससे पहले दीपावली महोत्सव में वरिष्ठ गायिका रेखा उनियाल धस्माना ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मांगल गीत दैंणा होया खोली का गणेशा…से की। प्रकृति से जुड़े चैफुंला गीत डालि झपन्यालि..,पांच दशक पुराने गीत दर्जी दीदा तू मैकू अंगड़ी सिले दे.., राज्य स्थापना दिवस पर खास गीत भारत मां कू प्यारू उत्तराखंड हमारू..,पुराना लोकगीत फ्वां बागा रे..,ऐगे बग्वाल..आदि गीत सुनाया। उनके साथ सुषमा ब्यास, रजनी राणा, मीनाक्षी रणाकोटी, रोशन रावत, गौतम सुंडली आदि ने सहयोग दिया। युवा गायक सौरभ मैठाणी ने घोर यख ची बोण कख, त्वी बतौ अब रौण कख, धार ह्वैगी जिंदगी, पर कुज्याणी स्वैण कख…गीत से बेहद प्रभावित किया।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, सम्प्रेक्षक विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य अभय सिंह कैंतूरा, केदारदत्त, प्रवीण डंडरियाल, संदीप त्यागी, नवीन कुमार, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री प्रदीप गुलेरिया, जितेंद्र अंथवाल, संजय घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार आईपी उनियाल, दिनेश जुयाल, अरुण शर्मा, दिनेश कुकरेती, गिरिधर शर्मा, हिमांशु घिल्डियाल, हिमांशु बहुगुणा, के.एस. बिष्ट, प्रवीण बहुगुणा, कमल शर्मा, राजेन्द्र उनियाल, देवेंद्र नेगी, विकास गुसाईं, संतोष चमोली, संजीव वर्मा, ओपी बेंजवाल, संतोष चमोली, प्रिंस माहेश्वरी, अंकुर अग्रवाल, सुकान्त ममगाईं, अनुपम सकलांनी, रविन्द्र थलवाल, चांद मोहम्मद, महेश पांडे, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, महिला पत्रकार सदस्य रश्मि खत्री, सुलोचना पयाल, सरिता नेगी, लक्ष्मी बिष्ट, प्रभा वर्मा, श्री गुरुराम राय दरबार साहिब के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी, सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता, राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना महाप्रबंधक नीलम भट्ट सिल्सवाल, सुबोध भट्ट आदि मौजूद थे। संचालन शैलेन्द्र सेमवाल, नलिनी गुसाईं, प्रिया गुलाटी, राजू पुशोला ने किया।
इस मौके पर मेगा ड्रा, लक्की ड्रा,तम्बोला के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों ने जमकर लजीज पकवानो का आनंद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.