रायपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख बीना बहुगुणा(60) ने ली इंद्रेश हॉस्पिटल में अंतिम सांस,,मंगलवार प्रातः 930 बजे हरिद्वार को उनके आवास से होगी अंतिम यात्रा

देहरादून

दुखद ..सोमवार को देर सांय वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं उक्रांद की पूर्व महिला अध्यक्ष , पूर्व प्रधान नालापानी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रायपुर रही बीना बहुगुणा (60)का इंदेश अस्पताल में देहांत हो गया।

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में ला डिपार्टमेंट के प्रधानाचार्य उनके पति राजेश बहुगुणा ने बताया कि कुछ दिन पहले वह डेंगू से पीड़ित थी और इंद्रेश हस्पताल में इलाज ले रही थी। 5 नवंबर को राजेश बहुगुणा ने राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष से बातचीत में बताया कि आज उनकी हालत कुछ ज्यादा खराब हो रही है और डॉक्टर द्वारा वेंटीलेटर की जरूरत बताई गई है।।

उनके शरीर में मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण सोमवार की देर शाम को इंद्रेश के चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

बताते चलें कि बीना बहुगुणा बेहद हनामुख और मिलनसार महिला थी। उन्होंने पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व जलूस प्रदर्शन से लेकर जेल भरो आंदोलन में हमेशा आगे रही। वह उत्तराखण्ड क्रांति दल में महिला संगठन की अध्यक्ष भी रही। वह संयुक्त संघर्ष समिति में सुशीला बलूनी के साथ कार्यकारिणी में भी रही। वह नालापानी की महिला सीट से प्रधान बनी और अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बीजेपी से प्रभावित होकर उक्रांद छोड़ बीजेपी की सदस्यता गृहण कर रायपुर से ब्लॉक प्रमुख बनी।

उनके निधन की खबर सुनकर सभी राज्य आंदोलनकारियों से लेकर सभी समाजसेवियों एवम उनके समर्थकों में शोक की लहर है।

राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी महासचिव रामलाल खंडूड़ी के साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने शोक जताते हुए कहा कि हमारी संघर्ष की साथी का यूं बीच में छोड़कर जाना हम सभी प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही बड़ा आघात है।

वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई। उनके पति उत्तरांचल ला कालेज में प्रधानाचार्य है और एक पुत्र एक पुत्री है। पुत्री हिमाचल में जज है।

उनका अन्तिम संस्कार कल मंगलवार प्रातः 9:30 बजे उनके आवास नाला पानी मार्ग तपोवन एन्क्लेव नजदीक आटा चक्की से हरिद्वार प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.