बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में वेलनेस मल्टीस्पेसिलिटी क्लिनिक में 18 साल तक की बेटियों हेतु निशुल्क जांच

देहरादून

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वेलनेस मल्टीस्पेसिलिटी क्लिनिक के तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ किया गया। ये मुहिम एक माह तक चलेगी।

इस मुहिम की सबसे अहम बात ये थी कि इसमें 18 साल से कम आयु की बच्चियों का वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बिना किसी शुल्क के जांच की गई। साथ ही एक्स रे और लैब टेस्ट के खर्च में 10 प्रतिशत की छूट क्लीनिक की ओर से दी गई।

वैलनेड मल्टीस्पेसिलिटी क्लीनिक संचालकों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ये एक बड़ा कदम है। इस निशुल्क सेवा का लाभ लगभग 70 बच्चीयां अब तक उठा चुकी हैं।

गणतंत्र दिवस से आरंभ किये गए इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल ने बताया कि कई बार बच्चियों के छोटे-छोटे रोगों के लिए उनके अभिभावकों को अधिक पैसा देना पड़ता है और कभी-कभी अभिभावक पैसे देने में समर्थ नहीं होते हैं, इसलिए क्लीनिक ने जनहित में इस निशुल्क जांच मुहिम की शुरूआत की है जिसमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ रोगियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.