आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के खिलाफ बांधी काली पट्टी, किया प्रदर्शन

देहरादून
आयुध निर्माणियों का निगमीकरण 49% से 74% एफ.डी. आई. को मंजूरी,तथा श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री की संयुक्त संघर्ष समिति ने काले फीते बाँधकर सरकार के फैसलों का कड़ा विरोध किया।
विरोध कड़ी में कल 21 तारीख को कर्मचारियों ने प्रधान मंत्री,व रक्षा मंत्री को इन्ही बिंदुओं पर अपना विरोध स्वरूप ज्ञापन ई मेल के माध्यम से भेजा था।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक विनय मित्तल,कर्मचारी यूनियन इन्टक के महामंत्री नीरज त्यागी, इम्पलाईज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शर्मा,बहुजन कर्मचारी संघ के महामन्त्री रविन्द्र कुमार ,कार्यसमिति के उपाध्यक्ष मनोज पुण्डीर कार्य समिति के सदस्य मनोज कार्की , नरेन्द्र सिंह , जे.सी.एम.सदस्य मौ. हमीद तथा अन्य पदाधिकारी, सुनील कुमार,पंकज कुमार,सुरेश बालियान, परमानंद आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.