Breaking..कोरोना की दस्तक के बाद FRI भी बन्द,31 मार्च तक

देहरादून

देश के अन्य राज्यों के बाद उत्तराखण्ड में कोरोना में भी पहला मामला  एक भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी में कोरोना वायरस COViND 19 की पुष्टि के बाद शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है।जानकारी के अनुसार विभाग ने 16 से 31 मार्च  तक फिलहाल के लिए एंट्री पूरी यरह दे बन्द कर दी है।जबकि इससे पहले ही सभी स्कूल,कॉलेजो के साथ ही सभी शिक्षा संस्थानो,सिनेमाघरों को भी एहतियातन 31 मार्च तक के लिए बन्द किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक सम्बंधित प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों का एक दल ट्रेनिंग के लिए विदेश गया था। जो स्पेन, रूस और फिनलैंड के भ्रमण करके वापस देहरादून आया था। जिसके सदस्यों के सैंपल जांच हेतू हल्द्वानी के सुशीला तिवारी लैब भेजे गए थे।उत्तराखंड के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने IFS अधिकारी की रिपोर्ट में कोरोना के पॉज़िटिव होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी तक 29 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें 18 की रिपोर्ट मिल चुकी है। उसमें 17 सैंपल निगेटिव पाए गए जबकि एक मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।गौरतलब है कि भारतीय वन सेवा की प्रशिक्षण अकादमी देहरादून के FRI में स्थित है। जहां देश भर से चुने गए इस कैडर के अफसरों की ट्रेनिंग होती है। उन ट्रेनी अधिकारियों का एक दल विदेश भ्रमण के लिए गया था। जिसके एक सदस्य में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद FRI पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है।जबकि इसमे अंदर कई म्यूजीयम है जिबको देखने के लिए हजारो की सँख्या में लोग रोज पहुँचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.