ब्रिडकुल ने दिए 50 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में

देहरादून
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, ब्रिडकुल, उत्तराखण्ड द्वारा रू 35,00,000/- (पैंतीस लाख ) की धनराशि का चेक सौंपा, इससे पूर्व भी ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, ब्रिडकुल, उत्तराखण्ड द्वारा 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किए थे।
इसके साथ ही डोईवाला विधान सभा के बालावाला मण्डल के सम्मानित दानदाताओं द्वारा रू, 7,62,028/- (सात लाख बासठ हजार अठ्ठाईस), सुधीर विंडलास, विंडलास इंजीनियर्स एण्ड सर्विस प्राईवेट लि0, नकरौंदा देहरादून द्वारा रू 5,00,000/- (पाँच लाख), अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती, ढालवाला टिहरी गढवाल द्वारा रू 3,00,000/- (तीन लाख), ब्रि. सी.बी. थापा अध्यक्ष 11, किरांती समिति, देहरादून द्वारा रू 1,41,000/- (एक लाख इकतालीस हजार), एच. गोयल, टिहरी आयरन एण्ड स्टील इंडस्ट्री, ऋषिकेश द्वारा रू 1,00,000/- (एक लाख), सी०एम० नैथानी, नैथानी कालोनी वेलफेयर एसो, बड़ोवाला देहरादून (द्वारा सहदेव सिंह पुंडीर, मा0 विधायक) रू 1,00,000/- (एक लाख), बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, देहरादून द्वारा रू 1,00,000/- (एक लाख), डॉ0 बी0 एस0 भण्डारी, मेडिकल व्यवसायी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी देहरादून रू 1,00,000/- (एक लाख), राजपाल सिंह रावत निवासी ग्राम व पो0 हर्रावाला, देहरादून द्वारा रू 51,000/-( इक्यावन हजार ), शमशेर सिंह बिष्ट, अध्यक्ष ( PBOR ) पर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन, देव सुमन नगर, बल्लुपुर रोड देहरादून द्वारा रू 51,000 ( इक्यावन हजार ), दरियाव सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव, उत्तराखण्ड जाट महासभा, डालनवाला देहरादून द्वारा रू 51,000/- (इक्यावन हजार ), श्रीमती सुनीता नेगी पत्नी दिग्पाल सिंह नेगी (द्वारा सहदेव सिंह पुंडीर मा० विधायक) ने रू 51,000/- (इक्यावन हजार ), महेश शाही, ज्वाला देवी कीर्तन मण्डली, गढ़ी कैन्ट देहरादून द्वारा रू 31,000/- ( ईकतीस हजार ), टी0डी0 भूटिया अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद, 950 संगम विहार डाकरा गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा रू 25,000/- (पच्चीस हजार ),राकेश कुमार डोभाल, 76 सरस्वती सोनी मार्ग, लक्ष्मण चौक, देहरादून द्वारा रू 21,000/- (इक्कीस हजार ) की धनराशि के चेक सौंपे एवं डोईवाला विधान सभा के बालावाला मण्डल के सम्मानित दानदाताओं द्वारा रू 50,000 /- ( पचास हजार ) की धनराशि का चेक पी.एम. केयर्स फंड हेतु सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.