गांधी शिल्प बाजार का औपचारिक उद्घाटन करेंगे 18 दिसम्बर शनिवार को केबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल

देहरादून

गांधी शिल्प बाजार के संबंध में प्रेस क्लब देहरादून परेड ग्राउंड देहरादून में पत्रकार वार्ता की गई।जिसमें शिल्पकारों को रोजगार प्रदान करने के संबंध में अनिल चंदोला प्रबंधक भारतीय ग्रामोथान संस्था(BGS) द्वारा बताया गया कि अपने हाथ की कारीगरी से बनी वस्तुओं को बनाकर रोजगार किस प्रकार से किया जाता है।

उन्होने बताया दिनांक 17 से 26 दिसम्बर 2021 तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन गुरु नानक इंटर कॉलेज महिला रेस कोर्स के मैदान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के उद्घाटन के संबंध में बताया कि 18 दिसम्बर की शाम को प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल करेंगे। गांधी शिल्प बाजार में शिल्पियों की दुकानें एवं अन्य विभागों की दुकानें लगाई जा रही हैं। बाजार में स्थानीय सास्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।

बाजार सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यंजनों का आनंद प्रदान करने की व्यवस्था भी की जा रही है। इस कार्यक्रम में देश भर से आए शिल्पकार अपनी अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। वह जो भी अच्छे हस्त शिल्पियों से सीखने का एवं प्रतियोगिता का हस्तियों को मौका मिलेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य है शिल्पियों को उनके उत्पादों का सही मूल्यांकन करने की सुविधा प्रदान करना है।

गांधी शिल्प बाजार कार्यालय भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.