होली पर बच्चों द्वारा “पुरवइया गांव का मेला” नाटक मंचन

बच्चों द्वारा किए होली के मेले पर आधारित नाटक “पुरवइया गांव का मेला ” का मंचन किया वा पर्यावरण एव स्वच्छता का संदेश दिया।
नन्हे बच्चों द्वारा ” पानी बचाओ जीवन बचाओ “नाटक की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।श्रीमती किरण उल्फत गोयल मुख्य प्रवर्तक नन्ही दुनिया ने अपने मौलिक विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज का प्रत्येक बच्चा देश की अमूल्य धरोहर है हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है और नन्ही दुनिया उस प्रतिभा को निखारने का प्रयास करती है । उत्सव का समापन नन्ही दुनिया रंगशाला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य से हुआ होली उत्सव में आए सभी बच्चों और प्रतिभागियों ने विदेश से आए मेहमान तनुता एवं माता के साथ ढोल की थाप पर लोक नृत्य ऊपर नृत्य किया वह होली का आनंद उठाया ।इस
अवसर पर श्रीमती दीपा, विजय गोयल, कर्नल आरके मेहरोत्रा ,श्रीमती रजनी श्रीमती पूर्णिमा श्रीमती ,शैली सेठ , अनिल जगी, समाजसेवी गणमान्य व्यक्ति व” हेल्प मी” संस्था के सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.