कोविड के सख्त दायरे में आज से खुलेंगे कॉलेज

देहरादून

कोविड-19 यानी कोरोना के चलते महीनों से स्कूल कॉलेज बन्द चल रहे हैं। इसी बीच सख्त नियमों के साथ छात्रों को कॉलेज व विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाने की शुरुआत की जा रही है। कॉलेज में आने से पहले ही बता दिया गया हे कि दूसरे राज्यों के छात्र कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाएंगे। हालांकि प्रदेश के छात्रों को इससे राहत दी गई है।

दूसरी ओर सभी छात्रों के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र लाना भी अनिवार्य किया गया है। जबकि, शुरुआती दिनों में कॉलेजों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं ही चलनी हैं। बाकी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलती रहेंगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई कॉलेज में विभागों (संकाय) को शिफ्टवार और कई कॉलेज में आधे-आधे छात्र बुलाए गए हैं। फिलहाल तकनीकी कॉलेजों के छात्रों को नई तारीखो के एलान तक अभी इंतज़ार करना ही पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.