कांग्रेसी जेलों व लाठियों से नहीं डरता, पार्टी का किसानों को शत प्रतिशत समर्थन….प्रीतम सिंह

देहरादून

किसान संगठनों द्वारा आहूत बन्द के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करते गिरफ्तार व रिहा

किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश भर के किसान संगठनों द्वारा आहूत बन्द के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के बन्द को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन किए । राजधानी देहरादून में खुद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोर्चा संभाला व पार्टी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी के कार्यकताओं को बन्द में किसानों के समर्थन का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दमन व उत्पीड़न के बल पर किसानों की आवाज़ दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाये गए तीन काले कानून मोदी सरकार की सोची समझी साजिश है जिसके तहत वो किसानों के खेत किसानों की खेती व किसान तीनों को पूंजीपतियों व अपने उद्योगपति मित्रों का गुलाम बनाना चाहते हैं । प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए उसे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि पिछले 13 दिनों से हज़ारों किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर खुले आसमान के नीचे ठंड में बैठे हैं किंतु प्रधानमंत्री हैं कि अपनी जिद्द पर अड़े हैं व झुकने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसान के साथ खड़ी है और जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती पार्टी किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन देती रहेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, आयरेन्द्र शर्मा, विजय सारस्वत आदि नेताओं के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस मुख्यालय से निकले और किसानों व बन्द के समर्थन में तथा मोदी सरकार, त्रिवेंद्र सरकार व काले कानूनों के विरोध में नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। जुलूस गाँधी पार्क, घण्टाघर, पलटन बाज़ार होता हुआ कोतवाली तक गया और फिर वापस घण्टाघर पहुंच गया जहां श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चारों ओर सड़क पर बैठ कर रास्ते जाम कर

दिए । काफी देर तक पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश करती रही किन्तु कार्यकर्ताओं ने अपना जोरदार प्रदर्शन व चक्का जाम जारी रखा तो पुलिस ने गिरफ्तारी का ऐलान करते हुए सरकारी गाड़ियो से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,

प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, आर्येन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, ताहिर अली, गोदावरी थापली, पूर्व मंत्री अजय सिंह, पूर्व विधायक आर कुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी,मंजुला तोमर, शांति रावत, गरिमा दसौनी, प्रणीता बडोनी, राजेश शर्मा, डाॅ0 प्रदीप जोशी, गिरीश पुनेड़ा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ. विजेन्द्र पाल, कमरखान ताबी, अजय नेगी, युवा अध्यक्ष सुमित भुल्लर, युवा कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली, महन्त विनय सारस्वत, शोभाराम, भरत शर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुशील राठी, पूरन सिह रावत, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, ओमप्रकाश सती, सुनित सिंह राठौर, आनन्द बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी,

मेघ सिंह, दीप बोहरा, महेश जोशी, आशीष सक्सेना, नवीन पयाल अनूप कपूर, सुलेमान अली, सूर्यप्रताप राणा, मंजू त्रिपाठी, भूपेन्द्र नेगी, आशीष सेमवाल, विशालमणि, अजय रावत, नवनीत कुकरेती, विनोद धनोशी, जसविन्दर गोगी, देवेन्द्र सती, राॅबिन त्यागी, एतात खान, आनन्द त्यागी, हुकम सिंह गडिया, अजय बेलाल, अमीचन्द सोनकर, मोहन भण्डारी, पुष्कर सारस्वत, मोहन काला, राॅबिन पंवार, सावित्री थापा, युवराज तोमर सहित सवा सौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया व पुलिस वाहनों में भर कर उन्हें पुलिस लाइन ले गए जहां डेढ़ बजे सभी को मुचलके ले कर रिहा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.