मोरी के सालरा गांव में मंदिर में पूजा करने गए दलित युवक के साथ प्रवेश के दौरान मारपीट व आगजनी प्रकरण में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने जांच को वरिष्ठ कांग्रेसियों की कमेटी की गठित

देहरादून

उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड मोरी के सालरा गांव में पूजा करने हेतु मन्दिर में प्रवेश करने के दौरान 9 जनवरी को 22 वर्षीय दलित युवक आयुष से मारपीट आगजनी कर युवक को गम्भीर रूप से घायल किया गया है।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस

प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा घटना की जाॅच हेतु कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी का गठन किया गया। जिनमें कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मामले के सभी तथ्यों की विस्तार पूर्वक जांच कर घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोंपेगें।

इनमे विधायक सुमित हृदयेश,

पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व विधायक

डाॅ0 जीतराम, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष

दर्शनलाल,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दिनेश एवम पूर्व प्रमुख

धनीलाल शाह को कमेटी में शामिल किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जाॅच कमेटी से गुरुवार को घटना स्थल में जाकर सामाजिक, राजनैतिक, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तार से वार्ता कर जाॅच आख्या तीन दिन के अन्दर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी है।

घटनाक्रम के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि घटना 9 जनवरी की है, जब बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष मंदिर गया था। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रात भर कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि आयुष को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया। आयुष ने अपनी शिकायत में कहा कि हमलावर इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया।

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आयुष की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को मामले की जांच कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.