पीएम मोदी के प्रदेश आगमन को विरोधस्वरूप कांग्रेसी करेंगे हर जनपद के 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक

देहरादून

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 5 नवम्बर 2021 को उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने 2019 में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किये थे, परन्तु भाजपा सरकार के विगत 5 वर्ष के कार्यकाल मे केदारनाथ धाम में सारे निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गये तथा एक इंच भी काम नहीं हुआ है। इसके विरोध स्वरूप उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 5 नवम्बर, 2021 को प्रदेश भर मे प्रत्येक जनपद के 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी परिपेक्ष में राजधानी देहरादून के मालदेवता स्थित शिव मन्दिर में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं हरिद्वार के दक्ष मन्दिर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत जलाभिषेक करेंगे।

 

जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछली केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान राज्य में विकास के कई वादे किये थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये सारे वादे झूठे निकले।

 

प्रधानमंत्री एक बार पुनः केदारनाथ धाम मे आ रहे हैं तथा उनके द्वारा किये गये वादों को पूरा न करने के विरोध स्वरूप 5 नवम्बर 2021 को कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में सभी जिलों में 12 शिवालयों में भजन-कीर्तन एवं जलाभिषेक किया जायेगा जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल मालदेवता स्थित शिव मन्दिर में प्रातः 11 बजे जलाभिषेक करेंगे तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत हरिद्वार स्थित दक्ष मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विधायक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने क्षेत्रों में शिव मन्दिरों में जलाभिषेक करेंगे।

 

सुरेन्द्र कुमार ने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दीपावली के शुभ अवसर पर आज हरिद्वार बाईपास स्थित कबाडी बाजार बस्ती में सायं 4:30 बजे बच्चों को मिष्ठान एवं उपहार वितरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.