भारत के चार शहरो से कनेक्टिविटी को 14 सितंबर से शुरू होंगी कुछ और उड़ान सेवाएँ

देहरादून

भारत के विभिन्न बड़े शहरो से कोरोना काल के चलते उत्तराखण्ड भी बिना एयर कनेक्टिविटी के अलग थलग पड़ गया था,लोग परेशान भी रहे। लेकिन दूसरे शहरों से कनेक्ट करने के लिए लगातार प्रयास जारी रहे। कुछ उड़ाने शुरू भी हुई। इसी कड़ी में अगले सप्ताह चार प्रमुख शहरों के लिए देहरादून एयरपोर्ट से नई उड़ाने शुरू होने जा रही हैं। इनमें स्पाईस जेट की एक ओर इंडिगो एयर लाइन्स की तीन उड़ाने शामिल की गई हैं।
एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार चार धाम यात्रा के मद्देनजर इसकी महत्ता बढ़ जाएगी और यात्रियों को इसके शुरु होने से काफी सहूलियत हो जाएगी। पहली उड़ान 14 सितम्बर को , दूसरी 15 को ओर तीसरी सम्भवतः 16 सितम्बर को शुरू होगी।

आइये आपको बताते है कि उड़ानों के शेड्यूल क्या होंगे…

मुम्बई-देहरादून-मुम्बई
(सोमवार,बुधवार, शुक्रवार)
एराइवल: सुबह 9:50 बजे
डिपार्चर :सुबह10:30 बजे

14 सितम्बर से होगी स्टार्ट…
मुम्बई-देहरादून-मुम्बई 2nd
(मंगलवार,गुरुवार, शनिवार,रविवार)
एराइवल: सुबह 6:10 बजे
डिपार्चर :सुबह 6:50 बजे

अहमदाबाद-देहरादून-अहमदाबाद
(मंगलवार,वीरवार, शनिवार)
एराइवल: सुबह 11:30 बजे
डिपार्चर :सुबह 12:00 बजे

15 सितम्बर से होगी स्टार्ट…
कोलकात्ता-देहरादून-कोलकात्ता
(मंगलवार,वीरवार, शनिवार)
एराइवल: दोपहर 2:00 बजे
डिपार्चर : दोपहर 3:00 बजे

16 सितम्बर से होगी स्टार्ट…
हैदराबाद-देहरादून- हैदराबाद
(सोमवार,बुधवार,शुक्रवार,एवम रविवार) हफ्ते में चार दिन,
एराइवल: दोपहर 12:25 बजे
डिपार्चर : दोपहर 1:50 पर चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.