उत्तराखण्ड के तीन जिलों में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू,बाकी जिलों में डीएम करेंगे फैसला

देहरादून

10 मई तक प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी लगेगा पूर्ण कोरोना कर्फ्यू।

प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि तीन जिलों के आँशिक क्षेत्र में अब तक कोरोना कर्फ्यू लगा था हालात देखते हुए अब पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

प्रदेश के नगर निगम क्षेत्रों में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा। वही जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके का कर्फ्यू और सख्ती की आवशयकता होगी।

जबकि परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा। इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अन्य पर्वतीय जिलों में चमोली, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी के कोरोना प्रभावित जिलों के लिए भी आदेश जिला अधिकारियों ने जारी कर दिये हैं। किसी जगह 9 मई तक तो कहीं 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

वर्चुअल मीटिंग में नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.