उत्तराखण्ड में कोरोना का आंकड़ा 25000 पार संक्रमण के 807 नए मामले, अभी तक टोटल 25436 जिसमे 17046 मरीज हो चुके स्वस्थ

देहरादून
उत्तराखण्ड में कोरोना का आंकड़ा हुआ 25000 पार
सोमवार को पहुंचे कोरोना संक्रमण के 807 नए मामले।
अभी तक टोटल 25436 जिसमे 17046 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ जबकि अब तक कोरोना के एक्टिव केस 7965 हैं और बात करें अगर मृत्यु की तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित 348 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज आये ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है जिसमे
अल्मोड़ा में 13
बागेश्वर में 7
चमोली में 12
चंपावत में 19
देहरादून में 241
हरिद्वार में 73
नैनीताल में 142
पौड़ी में 84
पिथौरागढ़ में 7
रुद्रप्रयाग में 15
टिहरी में 41
ऊधमसिंह नगर में 118
उत्तरकाशी में 35 पर हैं।
और अभी तक प्रदेश के कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की बात करे तो स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों का टोटल आंकड़ा इस प्रकार है जिसमे
1.अल्मोड़ा – 754
2.बागेश्वर – 317
3.चमोली – 428
4.चंपावत- 417
5.देहरादून- 5617
6.हरिद्वार- 5608
7.नैनीताल- 3429
8.पौड़ी गढ़वाल- 860
9.पिथौरागढ़- 444
10.रुद्रप्रयाग – 356
11.टिहरी गढ़वाल- 1496
12.उधमसिंह नगर – 4571
13.उत्तरकाशी – 1139

Leave a Reply

Your email address will not be published.