कोरोना वायरस उत्तराखंड में बढ़ता दिखा जिसमें 230 संक्रमितो में 127 हरिद्वार में ही मिले,राज्य भर में 8 लोगो की मौत भी हुई

देहरादून
कोरोना वायरस उत्तराखंड में बढ़ता दिख रहा है। आज भी 230 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज चिन्हित हुए हैं। सबसे अधिक 127 कोरोना पॉजीटिव आज हरिद्वार में ही मिले।
उत्तराखंड में वर्तमान में 3334 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जबकि, 6134 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 125 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हुई है। 9744 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतज़ार है।
जिलो के हिसाब से चिन्हित हुए मरीजो कि संख्या देहरादून में 34 , बागेश्वर 0, चमोली में 1, चम्पावत में 7, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 11, ऊधम सिंह नगर 19 और उत्तरकाशी में 4 मरीज चिन्हित हुए हैं। राज्य भर में 8 लोगो की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.