महिला हेल्प लाइन में एैच्छिक ब्यूरो के समक्ष सात पीडिताओं की काउन्सलिंग,4 की पुनः होगी काउन्सलिंग

देहरादून

महिला हैल्प लाइन देहरादून स्थित एैच्छिक ब्यूरो में महिला उत्पीडन से सम्बन्धित शिकायतों की काउन्सलिंग श्रीमती लता रावत, अध्यक्ष, एैच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

एैच्छिक ब्यूरो के समक्ष कुल 7 पीडित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग की गयी, जिनमें से तीन प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग के दौरान पीडित पक्ष के अनुरोध पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानों को प्रेषित किया गया तथा चार अन्य प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग के दौरान दोनो पक्षों के मध्य आपसी सहमति बनने के आसार तथा सम्बन्धित पीडित महिला के बेहतर भविष्य के दृष्टिगत दोनो पक्षों को आपसी बातचीत के लिए एक और काउन्सलिंग हेतु बुलाया गया।

प्रार्थना पत्रो की काउन्सलिंग के दौरान एैच्छिक ब्यूरो का सदैव यह प्रयास रहता है कि पीडित महिला के बेहतर भविष्य के लिये यदि दोनो पक्षों के मध्य आपसी सहमति के कोई भी आसार परिलक्षित हों तो उन्हें काउन्सलिंग के माध्यम से आपसी बातचीत के और अधिक अवसर प्रदान कर उनके मध्य आपसी सामंजस्य को बढावा देना, जिससे कि वह आपसी मतभेदों को भुलाकर बेहतर तालमेल के साथ अपनी पुरानी गल्तियों से सबक लेते हुए एक नये जीवन की शुरुआत कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.