सायबर सेल ने 47000 की ऑनलाइन ठगी में ललित वर्मा की पूरी धनराशि वॉपस दिलवाई

देहरादून

ललित वर्मा के साथ हुई 47000/- की आनलाईन धोखाधड़ी पर साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से ललित गदगद

शुक्रवार को ललित वर्मा निवासी – लेन नंबर 3, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 47000/- रूपये निकाल लिये गये हैं। ललित वर्मा द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा आनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए ललित वर्मा के 47,000/- रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। पैंसे बैंक खाते में वापस मिलने पर ललित वर्मा द्वारा साइबर सैल टीम द्वारा की गई इतनी जल्दी कार्यवाही की विशेष प्रशंसा की गई।

आनलाईन धोखाधड़ी कैसे हुई आइये जानने की कोशिश करते हैं

शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है, जिसके लिये उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड के नम्बर मांग कर ओ0टी0पी0 मांगा गया। जिसके मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 47000/- रूपये निकाल लिये गये। बस हम सबको यही सावधानी बरतने की जरूरत है कि इस तरह की कॉल्स को तवज्जो न दी जाए वरना यहां तो रोज ही केस दर्ज हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.