डाकपत्थर शक्ति नहर में मैक्स पिकअप गाड़ी में बहे पति- पत्नी के शव रेस्क्यू में बरामद

देहरादून
शनिवार को सूचना मिली कि झूला पुल के निकट शक्ति नहर में एक वाहन लोडर जिसमे चालक मौजूद था, समय करीब साढ़े 11 बजे वाहन सहित नहर में डुब गया है , सूचना पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी मय पुलिस फ़ोर्स, जल पुलिस तथा फायर सर्विस के मौके पर पहुच रेस्क्यू अभियान चलाया गया रात्रि में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया था।
शनिवार रात ही चौकी बाजार पर एक लड़की द्वारा सूचना दी गई थी कि आज सुबह के समय मेरे जीजा जी ने दीदी को फोन करके सेकंड हैंड स्कूटी देखने हेतु घर से डाकपत्थर की तरफ बुलवाया था , दोपहर से दोनों के फ़ोन स्विच ऑफ आ रहे हैं, वह मैक्स पिकअप गाड़ी से गए थे। इस सूचना के संबंध में भी पुलिस फोर्स को अवगत कराया गया।
शनिवार रात में ही चौकी डाकपत्थर पर अनुज पुंडीर निवासी मदरसू ने आकर बताया था कि उनका ड्राइवर अनिल उनकी पिकअप गाड़ी रंग सफेद लेकर गया था, तब से गाड़ी चालक व गाड़ी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। चालक का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। उपरोक्त दोनों सूचनाओं को संकलित कर जब गाड़ी चालक अनिल व उसकी पत्नी के मोबाइल नंबरों की लास्ट लोकेशन निकलवाई गई तो दोनों की लोकेशन सुबह 11:30 बजे के करीब डाकपत्थर के पास ही आयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा चौकी डाकपत्थर पर सुबह किसी सफेद गाड़ी के शक्ति नहर में गिरने की सूचना के अनुसार SDRF की टीम को भी गाड़ी के सर्च ऑपरेशन हेतु बुलाया गया। रविवार सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में कोतवाली विकास नगर पुलिस एसडीआरएफ,जल पुलिस व फायर सर्विस की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए गाड़ी शाम समय करीब 4:00 बजे पूल नंबर 1 के पास से शक्ति नहर में बही पिकअप कार को निकाला गया, जिससे स्पष्ट हो गया था की शक्ति नहर में लोडर नहीं बल्कि मैक्स पिकअप कार ही बही थी, जिसमें पति पत्नी सवार थे।
गुमशुदा दंपत्ति की तलाश के संबंध में पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा झूला पुल शक्ति नहर से ढकरानी इंटक तक तलाश किया गया ,अभियान के दौरान ढकरानी इंटेक की मशीने चलाकर शक्ति नहर के पानी को बैकअप दिया गया तथा विकास नगर पुलिस व SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ढकरानी इंटेक्स से शक्ति नहर में मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार पति पत्नी के शवों को निकाल लिया गया। शवों की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा
अनिल पवार पुत्र धूम सिंह पवार निवासी पूल नंबर 1 डॉक्टर गंज थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष तथा बिंद्रा पत्नी अनिल पवार निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष के रूप में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.