जलवायु परिवर्तन पर डिजिटल निबन्ध प्रतियोगिता,Pdf फ़ाइल 30 अप्रैल तक भेजनी होगी …डीजी यू कॉस्ट डॉ राजेन्द्र डोभाल

विश्व पृथ्वी दिवस-2020 के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्ज्ञन एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा एक राज्य स्तरीय डिजिटल निबंध प्रतियोगिता, थीम – जलवायु परिवर्तन, विशय : ‘Growing Threat to Mother Earth in the Light of COVID~-19: Possible Solutions’ है जिसमें तीन श्रेणियों में 1) श्रेणी – 1 : 45 वर्ष के अधिक आयु, 2), श्रेणी – 2 : आयु 30 से 45 वर्ष के बीच एवं 3), श्रेणी – 3 : आयु 15 से 30 वर्ष के बीच प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके अन्तर्गत प्रत्येक श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 1. प्रथम पुरस्कार : रू 5,000.00 (रूपये पांच हजार मात्र), 2. द्वितीय पुरस्कार : रू 3,000.00 (रूपये तीन हजार मात्र) एवं 3. तृतीय पुरस्कार : रू 2,000.00 (रूपये दो हजार मात्र) दिया जायेगा।
डा0 राजेन्द्र डोभाल, महानिदेषक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रति व्यक्ति / आवेदक को केवल एक प्रविष्टि की अनुमति है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। पुरस्कार राशि के अलावा, विजेताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता के लिए शब्द सीमा अधिकतम 500 शब्द तक है। टाइप किए गए निबंध में केवल विषय और मुख्य निबंध शामिल होने चाहिए जिसको ईमेल या डाक के माध्यम से अन्तिम तिथि एवं उससे पूर्व दिनांक 30 अप्रैल, 2020 तक पीडीएफ फाईल भेजनी है एवं साथ ही अपने जन्म प्रमाण-पत्र का सर्टीफिकेट भी भेजना है। लिखे गये निबंध के पन्नो पर प्रतिभागी अपना नाम व पता न लिखे।

सभी निबंधों को डाउनलोड और मुद्रित कर, निबंधों के मूल्यांकन से पहले एक कोड नंबर दिया जाएगा, इसलिए नियम का कोई उल्लंघन नहीं होना चाहिए, जिसको अस्वीकार कर दिया जाएगा। आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए प्रेषक/आवेदक ईमेल करते समय, मुख्य ईमेल में नाम, पदनाम/वर्ग, संबद्धता/पता, मोबाइल नंबर और प्रतिभागी का ईमेल टाइप किया जाना चाहिए। प्रविश्टियां केवल ईमेल के माध्यम से ही स्वीकार की जायेंगी। जानकारी परिषद की वेबसाईट www.ucost.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.