दून पुलिस ने 1,12,87,450 वसूले मास्क,सोशल डिस्टेन्स के 61,858 चालान से मात्र 15 दिनों में

देहरादून

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर की खबरे तेज़ होते है पुलिस और प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड में है। बीते 17 दिन में पुलिस ने कोविड गाइडलाइन फॉलो न करने पर 61 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है। जिनसे 1.12 करोड़ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। सबसे ज्यादा कार्रवाई मास्क न पहनने वालो पर ही हो रही है। इन 17 दिनों में ही मास्क न पहनने पर 43 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए हैं। जिनसे 87 लाख जुर्माना वसूला गया जबकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर 16 हजार से ज्यादा लोगो पर कार्रवाई की गई है..

24 मार्च से 9 अप्रैल तक कार्रवाई में कुछ यूं कारवाई की गई है।

43,830 चालान मास्क न होने पर 87,13,700 रुपए जुर्माना वसूला,

16,081 चालान सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर
19,69,000 रुपए जुर्माना वसूला

और सब मिलाकर टोटल 61,858 कुल चालान करके
1,12,87,450 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.