कोरोना के चलते 7 दर्जन स्कूल अकेले पौड़ी में खुलते ही आज से 5 दिन के लिए बन्द

देहरादून/पौड़ी

पौड़ी में 84 स्कूलों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित मिलने पर ये कदम उठाया गया है।
पांच ब्लाकों के इन स्कूलों के शिक्षकों ने ठीक स्कूल खुलने से पहले कोरोना जांच करवाई थी, जबकि विभाग द्वारा इन्हें पहले ही जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। दूसरीओर एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर देना पड़ा है।
शिक्षकों के संक्रमित मिलने से जिले के ब्लाक खिर्सू में 19, पौड़ी में 24, कोट व पाबौ में 20-20 और कल्जीखाल ब्लाक में 1 विद्यालय को सुरक्षा के लिहाज से पांच दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली ने बताया कि कार्यालय में गत दिनों कोविड 19 की जांच की गई, जिसमें एक कार्मिक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।इसीलिए सुरक्षा के मद्देनजर ही अपर निदेशक कार्यालय में कार्यरत
संक्रमित कर्मचारी के कांटेक्ट में रहे कर्मचारियों के सैंपल लिए जाने के साथ ही कार्यालय को सैनिटाइज कर दिय्या गया है।हालांकि एहतियातन शुक्रवार से 6 नवंबर से तीन दिनों के लिए इन स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.