कर्फ़्यू के दौरान दो लग्जरी कारों से 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 4 तस्कर अरेस्ट रायपुर थाने में,वहीं आराघर चौकी ने ऑक्सिजन ढोने वाली गाड़ी से अवैध शराब बिकती पकड़ी

देहरादून

प्रदेश की राजधानी क्षेत्र में अवैध शराब का पहुंच जाना इत्तेफाक नही है। अवैध शराब दून शहर के बीच से अक्सर पकड़ी ही जाती है। इधर रायपुर ठगने में 17 पेटी अंग्रेजी शराब और परसो ही ऑक्सीजन ढोने वाली गाड़ी से भी 48 अद्धे डालनवाला थाने की आराघर चौकी ने बरामद किए थे।

शराब के अवैध कारोबार एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी रहता है।

मंगलवार को रायपुर थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक अभियान के दौरान तपोवन पुल रायपुर के पास उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा द्वारा मय चीता कर्म0 गणों ने चैकिंग के दौरान कार शेवरले न.HP52B7580 व एस्टीम कार न.UK10 8810 में चार अभियुक्त यश चौधरी पुत्र बालेश्वर चौधरी निवासी 14/8 दशमेश विहार रायपुर देहरादून, अंकित चौहान पुत्र जय सिंह चौहान निवासी 8 ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला देहरादून, गौरव राणा पुत्र राजेश राणा निवासी मंगलुवाला नालापानी रायपुर देहरादून ,और दीपक कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी तपोवन रोड रायपुर देहरादून के कब्जे से कुल 17 पेटी ( 48 बोतल व 624 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया । जिसमे 13 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग,3 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड ओर 1 पेटी अंग्रेजी शराब इम्परियल ब्लू के मौजूद थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 आशीष रावत,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा,का0 दिग्पाल, का0 यशवंत
,का0 477 केशर सिंह, का0 1483 फैजान अली,का0 1271 गोपाल दास, का0 981 रमेश भण्डारी आदि मौजूद थे।

वही मुखबिर की सूचना पर आराघर चोकी के इंचार्ज महावीर रावत ने चीता के साथ आराघर ठेके के पीछे दबिश दी तो कुछ लोग ठेके का ताला लगाकर भाग खड़े हुए ,तीन लोग पैदल पैदल तथा 3 लोग गाड़ी से भागे,गाड़ी कार संख्या यूके 07 ए 8619 को रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी में कार से 2 पेटी अध्धे यानी कुल 48 अध्धे बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक़तों ने अपना नाम रोहित पुत्र हरीश सिंह निवासी वल्टा थाना अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा ,विपिन चौहान पुत्र जयसिंह निवासी 50बी डांडीपुर, जय गोपाल पुत्र हरनारायण निवासी 50 B डांडीपुर तथा भागे हुए अभियुक्त संदीप उर्फ बिन्नी ठेका कर्मचारी, प्रेम प्लॉट का मालिक, ठेके का मैनेजर पकड़े गए। अभियुक्तों द्वारा 48 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब गाड़ी से तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डालनवाला धारा 60/72 आबकारी अधिनियम धारा 188,34,269,270 ipc धारा 51बी आपदा अधिनियम,3 महामारी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक़तों ने ठेके से शराब निकालने के लिए बड़ी चालाकी से आराघर चौकी व टी जंक्शन पिकेट पुलिस कर्मचारी गणों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने मुखबिर लगा रखे थे तथा अपने वाहन पर सुराज सेवा दल कोविड-19 social service for oxygen
And food for helpless people का बोर्ड लगा रखा था। आराघर चौकी, थाना डालनवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए सटीक समय पर सटीक कार्रवाई की जिससे कि क्षेत्र में शराब तस्करों मैं भय बना हुआ है क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी प्रशंसा की गई है। जबकि पुलिस टीम में उ.नि. महावीर सिंह,आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी मुकेश जोशी,हेमवती नंदन थाना डालनवाला जनपद देहरादून टीम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.