रात्रि गश्त में कांस्टेबल प्रशांत व होमगार्ड मयंक की सतर्कता व सूझबुझ से ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की घटना टली

देहरादून/ऋषिकेश

सोमवार रात्रि गश्त ड्यूटी पर श्यामपुर क्षेत्र में कांस्टेबल प्रशांत सैनी व होमगार्ड मयंक द्वारा क्षेत्र में ज्वेलरी मार्केट के तालो को चेक किया जा रहा था, लगभग 2 बजे ज्वेलर्स मार्केट मेसर्स गढ़वाल ज्वेलर्स नामक दुकान के स्वामी वैभव भारद्वाज द्वारा दुकान पर ताले नहीं लगाए गए थे। जिस पर कर्मचारी गणों द्वारा तत्काल रात्रि वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई।अधिकारी द्वारा मौके पर आकर किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो दुकान में सोने चांदी के सभी जेवरात बाहर ही रखे हुए थे। जिस पर दुकान के बाहर लगे बोर्ड से मोबाइल नंबर लेकर उसके स्वामी को लगातार कॉल की गई एवं उसको दुकान के ताले खुले होने की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। दुकान स्वामी द्वारा अपने सामान को चेक कर देखा गया तो लाखों रुपए का सभी सोने व चांदी की ज्वेलरी सुरक्षित मिली।
रात्रि अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की सूझबूझ एवं सतर्कता से ज्वेलर्स की दुकान में लाखों रुपए के नुकसान की बड़ी घटना टल गई।

पूछताछ करने पर दुकान के मालिक वैभव द्वारा बताया गया कि मैं कल सायं अपने भांजे को दुकान पर बैठा कर आवश्यक कार्य से हरिद्वार चला गया था। भांजे आदित्य द्वारा रात्रि में दुकान का शटर नीचे कर, बाहरी लोक लगाते हुए घर चला गया एवं शटर पर ताले लगाना भूल गया। मैं देर रात्रि हरिद्वार से वापस आया इसलिए दुकान पर नहीं गया था। जो कि हम दोनों की बहुत बड़ी लापरवाही है।
गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक वैभव भारद्वाज व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता से दुकान में घटना घटित न होने पर ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता पर पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.