देहरादून के गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में बनेगा आई कलेक्शन सेंटर,आई ट्रांसप्लांट और आई डोनेशन भी होगा

देहरादून

उत्तराखण्ड के ऋषिकेश एम्स के बाद अब राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में आई कलेक्शन सेंटर की शुरुआत होने जा रही है।कलेक्शन सेंटर शुरू होने के बाद दून में ही आई ट्रांसप्लांट और आई डोनेशन की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद उत्तराखण्ड के कई जरूरतमंद दून में ही आई बैंक की सुविधा भी ले पाएंगे। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता कार्यक्रम के तहत दून के महात्मा गांधी शताब्दी हॉस्पिटल को भी अब आई कलेक्शन सेंटर शुरू करने की मान्यता मिल गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने आई कलेक्शन सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड शासन की ओर से गठित समिति के कॉर्निया तकनीकी विशेषज्ञ की ओर से प्रदेश के डीजी हेल्थ को
इस संबंध में अनुमति प्राप्त हो चुकी है।

डॉ सरोज ने बताया कि आई कलेक्शन सेंटर के लिए हमारे हॉस्पिटल को मान्यता मिलना एक बड़ी ओर महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इसके शुरू होने से प्रदेश की राजधानी देहरादून के समीपवर्ती क्षेत्रों एवं विशेष कर गढ़वाल मंडल की एक बड़ी आबादी को आई ट्रांसप्लाट और आई डोनेशन के क्षेत्र में भी फायदा होगा।

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी शताब्दी हॉस्पिटल को आई कलेक्शन सेंटर के रूप में संचालित करने के लिए जरूरी संसाधन और सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुरुआत में गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में आई कलेक्शन सेंटर के रूप में काम करेगा । इसके साथ ही संकलित आई-बॉल्स को एम्स ऋषिकेश और जौलीग्रांट हॉस्पिटल के आई बैंक में प्रिजर्व करके रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.