अवनीश त्यागी को श्रद्धाजंलि देने में अश्रुपूरित हुए परिजन

देहरादून

ज़िन्दगी में जो दूसरों के काम न आये वो इंसान ही नही है पूरे जीवन भर इन शब्दों को चरितार्थ करते नज़र आये अवनीश ओर मात्र 55 वर्ष की अल्पायु में अलविदा कह गए।
अवनीश ने पूरा जीवन दुसरो की सेवा करते हुए बिता दिया उनके पास जो भी आता था उसके लिए उनके मनोभाव सदैव सेवा के ही रहते थे।बुजुर्गो के लिए जो आदर उनके मन में था उसको शायद ही कोई भुला पायेगा।युवको में उनका प्यार और विश्वास झलकता था।कभी भी कोई भी फैसला चुटकियो में कर देना उनकी खास आदत का हिस्सा जीवनपर्यंत रहा।डालनवाला एमडीडीए के निवासिओं की आंखों में आंसू उनकी तेहरवीं पर देखे जा सकते थे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान टीटू त्यागी उनके बारे में कहते है कि अवनीश ने समाज सेवा में कभी कदम पीछे नही हटाये उन्होंने कभी दिन रात नही देखा और जिसका दुख सुना उसके साथ खड़े रह हाल ही में उनका देेहवसान हो     गया  था । दौरान विनोद प्रधान,राकेश त्यागी,रविन्द्र त्यागी, उनके पिता कानता प्रसाद,रजनेश,आनंद त्यागी के साथ छेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.