जनहित में वार्ड 52 अजबपुर सरस्वती विहार में चल रही भोजन व्यवश्था फिलहाल समाप्त हुई

देहरादून
जनहित में वार्ड 52 अजबपुर सरस्वती विहार में क्षेत्र एवम युवाओं के सहयोग से असहाय निर्धन एवम जरूरतमन्दों हेतु 44 दिनों से लगातार 200 से 250 खाने के पैकेट भोजन के पैकेट बाई पास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किये जा रहे थे। युवा नेता नवनीत काला ने क्षेत्र की जनता के साथ ही पुलिस ओर युवाओं की टीम ओर सभी का धन्यवाद भी किया।और कहा की हालाकी इस भोजन व्यवश्था को अवश्य समाप्त किया जा रहा है लेकिन जरूरतमन्दों की सहायता जारी रहेगी।
समापन के अवसर आज 251 पैकेट चोले भटूरे हल्वे के बनाये गए । जिसमे थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, बाईपास पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष रावत,मानवेन्द्र गुसाईं ,एव समस्त पुलिस टीम का लॉक डाउन में पूरा संहयोग इस पुण्य कार्य मे हमे मिला। जिसका आज सभी युवा साथियो एव अपने क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन से विचार विमर्श करने के बाद इस कार्य को समापन कर एव भविष्य में आवश्यक्ता पड़ने पर दुबारा इस पुण्य कार्य को शुरू किया जाएगा।इस महामारी में सभी क्षेत्रवासियों द्वारा एव युवा साथियो द्वारा इन 44 दिनों में जो योगदान दिया गया वह एक मिसाल है कि हम सब एक है चाहे कितनी भी मुसीबत आये हम डटकर इसका मुकाबला करेगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र रावत , मानवेन्द्र बर्तवाल , नवीन बगवाड़ी अधिवक्ता , गुंजन सुयाल ,अरविंद बर्तवाल , मुकेश गुनसोला ,मेहरबान सिंह भंडारी , हरीश घिल्डियाल ,ओम मैठाणी , रोहित धौण्डियाल , रोहित काला , सुशील बडोनी ,नरेंद्र गुनसोला , धर्म सिंह गुनसोला , आलोक तिवारी , जितेंद्र काला, गणेश कोठारी, भगवान सिंह भंडारी , केदार सिंह भंडारी जी, जगत सिंह भंडारी , आशु उनियाल , प्रकाश चमोली कमल रावत, कमलदीप ,हिमांशु ममगाईं एव वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस एस गुसाईं ,महामंत्री एस पी कुकशल , बी पी बडोनी, राम सिंह चौहान ,बी एस बिष्ट, बी एन जोशी, गढ़वाल फाउंडेशन का संहयोग मिला और पुलिस विभाग द्वारा जो वितरण की व्यवस्था का असीम योगदान दिया गया उसकी प्रशंसा के लिए शब्द भी कम है।
भविष्य में यदि ऐसे कार्य की आवश्यक्ता दुबारा पड़ी तोह मेरे समस्त क्षेत्रवासी एव युवा निरन्तर इस कार्य को करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.