सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 टूर्नामेंट में दुनिया की नामी आठ टीमें सीरीज के छह मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगी,जिसमे सचिन तेंदुलकर के साथ ब्रेटली,ब्रायन लारा ग्लेन मैनाथ जैसे दिग्गज बिखेरेंगे बल्ले का जलवा

देहरादून

सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ग्लेन मैनाथ और ब्रेटली जैसे अपने जमाने के कई दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही दून में गेंद व बल्ले से जलवा दिखाएंगे।

21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के छह मुकाबले रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

10 सितंबर से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

मैचों के टिकट की बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के साथ साथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज,ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मैच होंगे। स्टेडियम का संचालन रही कंपनी से जुड़े पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि स्टेडियम में होने वाली सीरीज के शेड्यूल की जानकारी मिली है।

टिकट मैचों के टिकट की बुकिंग बुक माय शो पर ऑनलाइन हो रही है। टिकटों की कीमत 300 से लेकर 2000 रुपये तक रखी गयी है । 22 और 24 सितंबर को इंडिया के मैचों के लिए अधिकतर टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

आइए जानिए किस दिन से होने वाले है किस किस के बीच मैच,अपनी पसंदीदा टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के जलवे देखने के लिए तुरंत बुक कर डालिए…

🛑21 सितंबर.. वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

🛑22 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

🛑23 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स।

🛑24 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

🛑25 सितंबर श्रीलंका लोजेंट्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स

🛑25 सितंबर ऑस्ट्रेलिया लोजेट्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स।

इंडिया लीजेंड्स की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में है, जबकि दुनिया के महान फील्डर रह चुके जोंटी रोड्स साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है।

इंडिया के साथ दो टीमों के मैच होने वाले हैं जो 22 सितंबर को न्यूजीलैंड लीजेंड्स और 24 सितंबर को इंग्लैंड लीजेंड्स से होने हैं।

टीमों में है दिग्गज खिलाड़ी

इंडिया लीजेंड्स में सचिन तेंदुलकर के अलावा इरफान पठान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि जोंटी रोड्स की टीम में लांस क्लूसनर, जोहान बोथा और वर्नोन फिलेंडर जैसी प्रतिभा खिलाड़ी मौजूद है। इंडिया लीजेंड्स टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है।
बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना की भी टीम में एंट्री हुई है, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। साथ ही युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे अन्य विस्फोटक बल्लेबाज भी है। गेंदबाजी लाइनअप में इरफान पठान, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन और प्रज्ञान ओझा जैसे स्टार शामिल हैं।

जबकि न्यूजीलैंड लीजेंड्स की कमान धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर के हाथ में है. उनकी टीम में शेन बॉन्ड, काइल मिल्स और स्कॉट स्टाइरिस जैस दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी जॉन्टी रोड्स करते नजर आएंगे. अफ्रीकी टीम में जोहान बोथा, मखाया एंटिनी और लांस क्लूजनर जैसे पूर्व सितारे दिखाई देंगे।

वहीं टीम इंग्लैंड लीजेंड्स इयान बेल के नेतृत्व में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेती नजर आएंगी।

जैसा कि कहा गया है, इयान बेल इंग्लैंड के दबदबे वाले दिग्गजों के पैक का नेतृत्व करेंगे। टीम में निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, मल लव, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, जेड डर्नबैक, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास और क्रिस शॉफिल्ड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.