उत्तराखण्ड शासन द्वारा चयनित स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किए जाने हेतु बनी लिस्ट जारी

देहरादून
उत्तराखण्ड शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तीन लोगों को प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है जिनमे श्रीमती श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून, लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून, देवेन्द्र सिंह पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर हैं।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चार लोगों को चयनित किया गया है जिनमे सुरजीत सिंह पंवार, अपर अधीक्षक/उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार, मुकेश ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद हरिद्वार, प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर ओर डॉ0 जगदीश चन्द्र, अपर अधीक्षक/ उप सेनानायक, आईआरबी प्रथम शामिल हैं।
भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। जिनमे
करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा, उत्तराखण्ड,दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर, कैलाश चन्द्र पंवार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून, और पितृशरण बहुगुणा, उप निरीक्षक आरमोरर, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून सहित चार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं।

भारत के गृह मंत्री द्वारा अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2020 के लिए कमलेश कुमार भट्ट, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद ऊधमसिंहनगर
को केन्द्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.