सीएम त्रिवेंद्र की आमजन तक पहुंचने की पहल, 24 को विकास खण्ड चकराता और 26 दिसम्बर को विकासनगर में बहुद्देशीय शिविर लगेंगे

देहरादून

मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम(सीएमक्यू0आर0टी0) का गठन किया गया है।

जिसके तहत् विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत /ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती हो तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाए एवं दी गयी अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

आगामी शिविर 24 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड चकराता में न्याय पंचायत त्यूनी, तहसील परिसर में तथा 26 दिसम्बर को विकासखण्ड विकासनगर के न्याय पंचायत सभावाला, पंचायतघर में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

बताया कि त्यूनी में आयोजित शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु प्रमाण-पत्र निर्गत किए जाएंगे एवं पात्र व्यक्तियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रचालित विभिन्न पेंशन लाभों की स्वीकृति हेतु भी शिविर लगाया जाएगा।

उन्होनें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के लिए समय-समय पर निर्गत कोविड-19 आपदा शमन प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायतों व आसपास उपरोक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.