पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगाया कोरोना वैक्सीन कहा वैक्सीन कोरोना से निपटने में वैज्ञानिकों के कार्य का आभार

देहरादून।

पूर्व मुख्यमंत्री,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई ।
इस मौके पर उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अपनी अपनी बारी पर वे कोरोना की वैक्सीन जरूर लगाएं। इस दौरान पूर्व सीएम ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने शनिवार को ही सोशल मीडिया में कोरोना की वैक्सीन लगाने की जानकारी दी थी।
देहरादुन के आरोग्य धाम अस्पताल में पूर्व सीएम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। डॉ विपुल कंडवाल की देख रेख में पूर्व सीएम ने पहला टीका लगाया। इस दौरान कोविड वैक्सीन के लिए तय नियमों का पालन कर आम लोगों को भी बारी आने पर जरूर वैक्सीन लगाने की अपील की। पूर्व सीएम ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने जिस तरह से अथक प्रयास कर कोरोना से बचाव को जिस तरह से ये वैक्सीन तैयार की उसके लिए उनका आभार । उन्होंने कहा वैक्सीन के अविष्कारको ने भारत में कोरोना से निपटने के लिए जो शक्ति बनाई वह काबिलेतारीफ है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में अस्थितरता लाने वालों पर फिर निशाना साधा है। अपने फेसबुक पेज पर पूर्व सीएम ने लिखा कि उत्तराखंड भाजपा में सत्ता की खुली लड़ाई चिंताजनक स्थिति बयां कर रही है। कुछ उजाड़ू बल्द, जिनको भाजपा पैंसारूपी घास दिखाकर हमारे घर से चुराकर ले गई, उसका आनंद अब भाजपा को भी आ रहा है, इनमें से कुछ बल्द तो उज्याड़ू ही नहीं हैं, मारखोली भी हैं। भाजपा ने जो बोया उसको काटना पड़ेगा और लंबे समय तक काटना पड़ेगा, 2017 में तो केवल मुझको काटना पड़ा, लेकिन आगे उत्तराखंड को भी काटना पड़ेगा और भाजपा को तो काटना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.