पूर्व सीएम हरीश रावत ने बहनों से बँधवाने क साथ ही राष्ट्रीय ध्वज व कांग्रेस ध्वज को भी राख़ी बांध सम्मान की रक्षा का लिया संकल्प

देहरादून

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षाबन्धन के पर्व को बहनों से राखी बँधवा कर मनाया, इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय तिरंगे झंडे के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के तिरेंगे को राखी बांध कर उनके सम्मान की रक्षा का संकल्प कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लिया।

सभी को भाई बहनों के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की बधाई देते हुए उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की राष्ट्रीय ध्वज हमारी अन बान और शान है ये देश की आज़ादी की लड़ाई की भावना को सदा हमें याद दिलाता है ,हज़ारों- लाखों लोगों के संघर्ष से हमने यह आज़ादी पाई है ,वैसे ही कांग्रेस का तिरंगा झंडा भी देश की आज़ादी की लड़ाई में लाखों लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है ।

महात्मा गांधी जवाहर लाल नेहरू सरदार पटेल ,लोकमान्य गंगाधर तिलक ,जैसे महान नेताओं व आज़ादी के दीवाने लाखों लोगों के बलिदान से देश को आज़ादी प्राप्त हुई है ,अब तो जिनका कोई योगदान आज़ादी के संघर्ष में नही था ,जो देश स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के साथ थे ,सेनानियों के विरुद्ध साज़िश रचते थे ,जिन्होंने 52 वर्ष तिरंगे को हाथ में नही पकड़ा वो हमें समझा रहे हैं। देश के हर घर व हर दिल में तिरंगा है।

 

वही रावत ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए चलाई गई कई योजनाओं की भी याद दिलाते हुए कहा,गौरा देवी कन्या, विधवा ,वृद्धा सहित दर्जनों योजनाएँ उन्होंने चालू की थी जिन्हें भा जा पा सरकार न बंद किया है ,हम उनको पुन चालू कराने के लिए दबाव बनाएँगे ,श्री रावत इंदरम्मा भोजन योजना का उल्लेख करना भी नही भूले कहा की उसके माध्यम से भी कही माता बहनों को रोज़गार मिला था जिसे इस सरकार ने बंद किया हैं ,उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के सम्मान के लिए हर सम्भव कार्य किया जाएगा।

 

इस अवसर पर मथुरा दत्त जोशी ,सुधा शुक्ला, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, गरिमा दसोनी ,ओम् प्रकाश बब्बन ,दिनेश चौहान ,महेंद्र नेगी गुरु जी विरेंद्र पोखरियाल ,गुल मौहमद ,उर्मिला थपलियाल थापा ,शिवानी थपलियाल, गायत्री चौहान,ललिता बिष्ट,प्रतीक्षा,प्रणिता डोभाल ,अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी, चंद्रकला नेगी, मधु थापा, रेखा ढींगरा, आशा, पूनम, सुनैना, बबली, सरिता, बबिता, मेघा, राजकुमारी देवी, लीला देवी, सावित्री, निक्की, सुनीता, प्रमिला, निर्मला, सविता, शक्तिमान देवी, विमला, दीपांशी, मुस्कान, मुन्नी, पूजा, प्रीति, लाता रावत, जयंती, कमला, पूर्णिमा सहित सैकड़ों महिलाओ ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.