चुक्खुवाला क्षेत्र में हुई 4 लोगो की दर्दनाक मौत पर चार लोगों पर केस दर्ज

उत्तराखण्ड की राजधानी के चुक्खुवाला क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद अब चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है गौरतलब है कि बीते दिनों में देहरादून के चुक्खु वाला क्षेत्र में एक मकान ढह गया था जिसमे 4 लोगो की मलवे में दबकर मौत हो गयी थी जिसके बाद डी आई जी द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए ।गौरतलब है कि उस मकान के पीछे कुछ लोगो द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा था जिसके विरोध में कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया गया जिसके फलस्वरूप ये मकान मलवे के ढेर में तब्दील हो गया जिसमें
15 जुलाई 2020 की रात्रि 1 बजे अचानक प्लॉटिंग के साथ लगी दीवार गिर गई, जिससे वादी का मकान पूरी तरह से टूट गया और मकान में रह रहे वादी की पत्नी श्रीमती विमला देवी उसकी पुत्री सृष्टि तथा उसके रिश्तेदार समीर की पत्नी श्रीमती किरण व बहन प्रमिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वादी के पुत्र कृष व समीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में बंटी अरोड़ा,पवन चौधरी,विनोद माहेश्वरी आदि पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.